श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 दिसंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ भूमि विवादों से संबंधित प्रकरण लगातार बढ़ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में जरिए इस्तगासा एक धोखाधड़ी की घटना में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए मूल्यवान भूमि हड़पने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी जितेंद्र कुमार ओसवाल ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र के तहत फर्जी पहचान बनाकर संपत्ति को अपने नाम करवाने का प्रयास किया। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने स्वयं को चम्पालाल, डालचंद, मूलीदेवी व जीवराज बताकर मूल्यवान प्रतिभूमि के फर्जी विक्रय पत्र तैयार किए और कूटरचना व मिथ्या दस्तावेजों के माध्यम से संपत्ति हड़पने की साजिश रची।इस मामले में पुलिस नेलिछमणसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत, निवासी कोलासर चन्द्रप्रकाश पुत्र बंशीलाल ब्राह्मण, निवासी श्रीकोलायत हीरालाल पुत्र गोरीशंकर पडिहार, निवासी बीकानेर सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार प्रकरण की जांच एसआई मोहनलाल द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में दस्तावेजों की सत्यता, पहचान की कूटरचना और षड्यंत्र के पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।




