Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

सहर्ष स्वीकार करो..✍️✍️

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 दिसंबर 2025

जिन्दगी में जो नहीं मिला उसका गम नहीं,
जो मिला वो किसी से कम नहीं।
हालातों के सामने घुटने टिका दे ऐसे हम नहीं,
हम हमेशा अपनी जगह है सही।
जिन्दगी में जो मिला सहर्ष स्वीकार लो।।
अपने दिल का हाल किसी को बताओ नहीं,
माँगने किसी के घर जाओ नहीं।
अपनी योग्यता पर हमेशा ध्यान दो,
क्षमता के अनुसार हमेशा काम करो ।
अपनों के लिए सब कुछ वार दो,
हमेशा अपनी बेहतरी पर ध्यान दो।
जो नहीं है उसका शोक मत मनाओ,
जो पास में है उसकी खुशी मनाओ ।
जिन्दगी में जो मिला सहर्ष स्वीकार लो।
मेहनत ऐसी करो कि सफलता कदम चूम ले,
परिणाम ऐसा आये कि हम झूम ले ।
अकड़ कभी जिन्दगी में न हो,
अहंकार आस-पास न हो।
हमेशा सबका भला करो,
जो मिला सहर्ष स्वीकार लो ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब