श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 दिसंबर 2025
जिन्दगी में जो नहीं मिला उसका गम नहीं,
जो मिला वो किसी से कम नहीं।
हालातों के सामने घुटने टिका दे ऐसे हम नहीं,
हम हमेशा अपनी जगह है सही।
जिन्दगी में जो मिला सहर्ष स्वीकार लो।।
अपने दिल का हाल किसी को बताओ नहीं,
माँगने किसी के घर जाओ नहीं।
अपनी योग्यता पर हमेशा ध्यान दो,
क्षमता के अनुसार हमेशा काम करो ।
अपनों के लिए सब कुछ वार दो,
हमेशा अपनी बेहतरी पर ध्यान दो।
जो नहीं है उसका शोक मत मनाओ,
जो पास में है उसकी खुशी मनाओ ।
जिन्दगी में जो मिला सहर्ष स्वीकार लो।
मेहनत ऐसी करो कि सफलता कदम चूम ले,
परिणाम ऐसा आये कि हम झूम ले ।
अकड़ कभी जिन्दगी में न हो,
अहंकार आस-पास न हो।
हमेशा सबका भला करो,
जो मिला सहर्ष स्वीकार लो ।।





