श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 दिसंबर 2025
बद्रीनारायण जोशी गंगा शहर अपनी धर्मपत्नी एवं पुत्रवधू पोतियों के साथ अपने पैतृक गांव कोटासर श्री करणी गौशाला भ्रमण हेतु पधारे। आज तुलसी पूजन दिवस पर गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाते हुए 5100 के नगद राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने जोशी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए जोशी परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि बद्रीनारायण जोशी एवं आपका पूरा जोशी परिवार अपने पैतृक गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला से समर्पित भाव से जुड़े हैं एवं समय समय पर गौशाला में अनेकों बार निर्माण कार्य में सहित गौ सेवा में सहयोग निरंतर जारी रहता है।
इस दौरान साथ पधारे हुए एडवोकेट गणेश मुंड निवासी मुंडसर ने भी गोवंश को गुड़ खिलाकर सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर गौशाला के सहयोगी भामाशाह हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा भी मौजूद रहे। गौशाला कमेटी के द्वारा पधारे हुए दानदाताओं को दुपट्टे पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।






