श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 दिसंबर 2025
ग्राम मोमासर में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर निवासी छोटूराम पुत्र तारूराम वाल्मीकि ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र धनराज पुत्र छोटूराम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार था। 25 दिसंबर 2025 को छोटूराम दवाई लाने के लिए राजलदेसर गया हुआ था, जबकि उसका पुत्र घर पर अकेला था।
शाम करीब 7 बजे के आसपास धनराज ने घर के कमरे में गाटर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सबसे पहले मोहल्ले के लोगों को जिन्होंने पूर्व सरपंच जेठाराम को सूचित किया।
इसके बाद जेठाराम ने मृतक के चाचा नोरतराम और पिता छोटूराम को फोन कर घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पुत्र को फंदे से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने पुलिस से मामले में मर्ग दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एएसआई सुरेश कुमार मौके पर है। उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।




