शनिवार को क्षेत्र के 132 केवी जीएसएस कितासर पर जरूरी रखरखाव का कार्य किया जाएगा। जिसके चलते कल सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। जेईएन शुशील छिम्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे जुड़े सभी 33 केवी फीडर कितासर, धीरदेसर चोटियान, बिग्गाजी व अमृतवासी की आपूर्ति बाधित होगी। विभागीय अधिकारियों ने अपील की इन गांवों के ग्रामीण समय से पूर्व अपना कार्य कर लेवें जिससे इस कटौती से होने वाली परेशानी से बच सकें।




