श्रीडूंगरगढ़ टुडे -26 दिसंबर 2025/महावीर कुमार सहदेव
जस्सुसर गेट के बाहर करणी माता मंदिर में श्री करणी कथा का आयोजन 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने जा रहा है। इस अवसर पर रूघाराम सोनी, महावीर कुमार सहदेव,एडवोकेट कमल साध, महेंद्र सिंह सांखला, गोवर्धन सोनी,देवेंद्र राजपुरोहित, पुजारी पुखराज उपाध्याय,आनंद सोनी, कैलाश सांखला,महावीर हलवाई उपस्थित हुए और बैनर का विमोचन किया। संचालनकर्ता के अनुसार कथा का आयोजन आमजन के सहयोग से 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मंदिर परिसर में चलेगा। 27 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे कलश यात्रा निकलेगी। कथा 1:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगी। कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए चाय पानी एवं नाश्ते की व्यवस्था रहेगी। कथा के हर दिन पांच जोड़े बैठ कर पूजा करवाएंगे। वैदिक मंत्रोचार के साथ कथा प्रारंभ होगी।अंतिम दिन 31 दिसंबर को महा प्रसादी का भव्य आयोजन होगा जिसमें भक्तगण बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकेगा।





