श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 दिसंबर 2025
कल शाम छह बजे मुख्य बाजार स्थित डागा कटला में रामदेवरा डाक ध्वजा संघ की बैठक होगी। बैठक में शहर के सभी पैदल संघो के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में आगामी डाक ध्वजा ले जाने की तिथि सुनिश्चित की जाएगी। नारायण सुनार ने बताया कि बैठक के बाद सभी के लिए सामूहिक प्रसाद का आयोजन होगा।




