श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 दिसंबर 2025/ महावीर कुमार सहदेव
जस्सूसर गेट के बाहर स्थित करणी माता मंदिर में चार दिवसीय शुरू हुई करणी कथा में आज प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ करणी कथा का शुभारंभ जो निरंतर चार दिन जारी रहेगी। प्रथम दिवस की कथा में महाराज रवि शंकर पारीक नापासर ने करणी माता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आम व्यक्तियों से अलग करणी माता का जन्म 21 महीना से हुआ था जो अपने आप में विशेष है। कथा से पहले श्री माताजी महाराज का विशेष पूजन किया गया। इस अवसर पर यजमान अशोक सोनी, आनंद सोनी, आकाश गहलोत, लक्ष्मी नारायण सोनी, जितेंद्र खत्री जोड़े के रूप में बैठकर कथा प्रारंभ करवाई। इस विशेष अवसर पर नानी बाई का मायरा का आयोजन भी महाराज श्री के मुखारविंद से शुरू होगा। मायरा का समय 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगा।






