श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 दिसंबर 2025
कोटासर श्री करणी गौशाला के भामाशाह मोडाराम जाजड़ा दुलचासर रविवार को परिवार सहित पधार कर अपने दोहिते प्रवण पंचारिया गौसेवा कर गौवंश को गुड़ का भोग लगाकर दो कढ़ाई मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने प्रवण पंचारिया को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की एवं भामाशाह परिवार का जताया आभार।






