श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 दिसंबर 2025
तीर्थ न जा सको तो दुःख मत मनाओ,
घर को ही वृन्दावन बनाओ।
प्रातः उठ मात-पिता को प्रणाम करो,
फिर मन की शुद्धि हेतु प्राणायाम करो।
नहा धोकर पूजा पाठ करो,
प्रतिदिन प्रभू का सच्चे मन से ध्यान करो।
मन को हमेशा निर्मल रखो,
जप माला का भी ध्यान रखो।
सूर्य को अर्घ्य दो, तुलसी जी को सींच दो,
चंदन का टीका लगाओ, कर्मों पर ध्यान दो।
परोपकारयुक्त जीवन जीना सीखो,
भूखे को भोजन करवाना सीखो ।
दूसरों की कमियां नहीं अच्छाई देखना सीखो,
अपनी आत्मा से बात करना सीखो ।
खुद को सुधारने पे ध्यान दो,
स्वार्थी लोगों से अपना ध्यान हटा दो।
घर को खुशियों का खजाना बनाओ,
घर को ही वृन्दावन बनाओ।
हमारे हृदय के हर कोने में राम हो,
बस मेरा उनकी तरफ ही ध्यान हो।
परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हो,
हे प्रभू? मेरी जिहा पर केवल तुम्हारा नाम हो ।।





