Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

परिसीमन में बदलावःजयपुर से आया आदेश पुन्दलसर गांव पुनः श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में शामिल, ग्रामीणों ने किया स्वागत

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30दिसंबर 2025

नव परिसीमन में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो  पंचायत समितियों का गठन किया गया था इस दौरान  भाजपा के एक बड़े नेता के पैतृक गांव को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति से  हटा कर रीड़ी पंचायत समिति में शामिल किए जाने के लेकर का जबरदस्त विरोध सामने आया।

संपूर्ण ग्रामीणों ने  पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत के नेतृत्व में इस फैसले के खिलाफ मोर्चा  खोलते हुए उपखंड अधिकारी,तहसीलदार, जिला कलक्टर, विधायक, सांसद पंचायतीराज मंत्री, पंचायत परिसीमन के संयोजक राजेन्द्र सिंह राठौड़, सहसंयोजक अरूण चतुर्वेदी सहित भाजपा संगठन के जिला व प्रदेश पदाधिकारियों व मुख्यमंत्री तक अपनी आपत्ति पहुंचाई ग्रामीणों का कहना था कि श्रीडूंगरगढ़ के नजदीकी गांव होने पर भी गांव पुंदलसर को पंचायत समिति रीड़ी में शामिल कर दिया गया है, परिसीमन रिपोर्ट में भी रीड़ी पंचायत समिति में दिखाया गया

इसके बाद चली राजनीतिक व प्रशासन कवायद और भाजपा की अंदरूनी विरोध की आवाज जयपुर के शीर्ष नेताओं तक वापस पहुंची एवं सोमवार को जयपुर से आये आदेश में पुन्दलसर को रीड़ी से विलोपित कर पुनः श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में शामिल कर दिया गया।

इस संशोधन के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में कुल 33 ग्राम पंचायतें एवं पंचायत समिति रीड़ी में 31 ग्राम पंचायतें शामिल होगी। इस आदेश आने के बाद क्षेत्र के कई राजनीतिक चर्चाओं को बल मिल गया है और जल्द ही आने वाले पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों में भी ग्राम पंचायत पुन्दलसर को पुनः श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में ही रखा जाएगा।

इस फैसले के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। और  इस निर्णय का स्वागत करते हुए संघर्ष में सहयोग करने वाले  जनप्रतिनिधियों, नेताओं, व समर्थकों  का  आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब