श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 दिसंबर 2025
गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में नव वर्ष के शुभारंभ पर दिव्य सत्संग व विशाल गौ सेवा भंडारे का आयोजन होगा। इस अवसर पर संतो के सानिध्य में भजन कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान सैंकड़ों गो भक्तों की उपस्थित रहेगी। गौशाला प्रबंधक अगरसिंह पड़िहार ने बताया की कार्यक्रम 31 दिसंबर 2025 को गौशाला परिसर में सुबह 11:00 बजे से रात्रि को 12:15 तक आयोजन होगा। वहीं 31.12.2025 से 1.1 2026 तक
पुत्रदा एकादशी होने के अवसर पर दानदाताओं के द्वारा
विशाल गौ सेवा का भी आयोजन होगा जिसमें गौवंश को लापसी भंडारा, तुलादान, गुड़, खल, चूरी का सामुहिक रुप से गौ सेवा शामिल है। महंत श्री त्रिलोक दास जी, शिव मंडी से संत सेवागिरी जी महाराज, सुप्रसिद्ध कलाकार प्रेमदान चारण रानेरी,तोलाराम सोनी सिनियाला, माला राम शर्मा बापेउ,भागीरथ ओझा ओम प्रकाश ओझा, ओम प्रकाश जाजड़ा, पेमाराम संत, देवीलाल छरंग, गोविन्द राम,कासीराम जी, जगदीश सिंह ,हनुमान दास सूडसर, सूरदास जी नागौर, केशर सिंह, पदमनाथ सिद्ध, गोरधन राम बेनीसर, मालाराम सुथार दुसारना, हेमाराम लिखमीसर सहित अनेक संतो एवं भजन कलाकार पधारेंगें ।महिला सत्संग मंडली के द्वारा भजन कीर्तन के साथ गौ सेवा का कार्यक्रम भी होगा नव वर्ष का स्वागत सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा के पाठ के साथ किया जाएगा। सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में पार्टी के पंडित सुनील कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार जाजड़ा, विनोद कुमार तावनीया, नंदकिशोर सेन हरिओम सेन द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम का सत्संग एवं गौ सेवक कार्य लक्ष्मी स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा।





