श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 दिसंबर 2025
पुणे में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल चैंपियनशिप 2025-26 के लिए महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर की टीम में स्टार क्लब श्रीडूंगरगढ़ के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।

क्लब संचालक मोहन पूनिया ने बताया कि कृष्णावतार सुथार, किशन पूनिया, राकेश घोटिया, मुकेश गोदारा और राहुल बिश्नोई विश्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये खिलाड़ी 2 जनवरी से सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
खिलाड़ियों के चयन पर प्रियंका लेघा, गोपी पूनिया, किशन जाट, कमलेश सैन सहित खेल प्रेमियों ने हर्ष जताते हुए बधाइयाँ दीं।




