श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 दिसंबर 2025/गौरीशंकर तावनिया सातलेरा विशेष रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में काफी लम्बे इंतजार के बाद आज साल के आखिरी दिन इंद्र देव ने मेहरबानी करते हुए आसमान से किसानों के लिए खुशियों की बूंदे गिराई जो रबी की फसलों के लिए अमृत का काम करेगी ।किसानों ने बताया कि रबी की फसलों के लिए अनुकूल मौसम का साथ नहीं मिलने से खेतों में फसलें पनप नहीं पा रही थीं फसलों में बढ़तवार नहीं होने से अन्नदाता मायूस नजर आ रहा था अब मावठ की रिमझिम बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटा दी है।

हालांकि मौसम विभाग द्वारा साल के आखिरी दिन से लेकर आगामी दो दिन तक हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना जताई गई थी अब बरसात के साथ ही फसलों को एक संजीवनी बुटी मिल गई है।
आज सुबह से ही मौसम में परिवर्तन आया और शाम होते होते आसमान में बिजलियों की गड़गड़ाहट के साथ श्री डूंगरगढ़ अंचल के कई गांवों में हल्की बरसात हुई जो फसलों के लिए एक अच्छा संकेत साबित होगी ।
इस बार मौसम में परिवर्तन नहीं होने से सर्दी नहीं बढ़ने तथा कोहरा नहीं आने से आगामी जमाने को लेकर भी संशय बना हुआ था बुजुर्ग किसानों ने बताया कि इस बार सर्दी ना के बराबर पड़ने तथा कोहरा नहीं आने से आगामी जमाने पर विपरीत प्रभाव दिखाई दे सकता है।










