श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 जनवरी 2026
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में सन्तोष कंवर ने अपना जन्मदिवस गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर मनाया। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं रामनिवास गरवा ,राजेड़ू श्याम सुंदर सुथार दुलचासर प्रवासी चेन्नई परिवार ने गुड़ का पावन भोग लगाया गौशाला कमेटी ने सभी दानदाताओं का आभार जताकर ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि कि कामना की।





