श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 जनवरी 2026
क्षेत्र के गांव दुलचासर में शुक्रवार को ग्रामीणों को एक हिरण आवारा कुत्तों के द्वारा घायल किया हुआ मिला गांव के काशीराम व रामकिशन ने बिना देर किए तुरंत घायल हिरण को लेकर राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय दुलचासर पहुंचे जहां पशु चिकित्सक डॉ सुभाष घारू ने प्राथमिक उपचार किया तथा ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन रेस्क्यू टीम समय पर नही पहुंच पाई तब तक श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में हिरण को रखा गया। और खाने पीने की व्यवस्था की गई। ततपश्चात वन विभाग श्रीडूंगरगढ़ से रेस्क्यू टीम के पप्पू भार्गव रिड़ी मौके पर पहुंचे। श्री गोपाल गौशाला दुलचासर के सचिव रेवत सिंह पड़िहार ने बताया गौशाला के गोपालक महेंद्र सिंह , टीकूराम, पवन कुमार, इमरती देवी के सहयोग से घायल हिरण को वन विभाग रेस्क्यू टीम को सुपुर्द किया।





