श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 जनवरी 2025
आज पौष पूर्णिमा माघ स्नान प्रारम्भ एंव पूर्णिमा पुण्य के पावन अवसर पर दुलचासर निवासी बाबूलाल मुंधड़ा एवं धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी सुपुत्री बिन्दु चांडक दामाद संजय कुमार चांडक निवासी बीकानेर ने श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में पधारकर गौशाला का भ्रमण किया तथा गौशाला का अवलोकन कर व्यवस्थाओं की सरहाना की। इस दौरान मूंधड़ा परिवार ने गौमाताओं को पोष्टिक आहार लापसी का पावन भंडारा कर अपने हाथों से भोग लगाया एंव रू4100/-की पावन राशि भी समर्पित की। सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं देवकिशन मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी बैंगलोर अपनी धर्मपत्नी संतोष देवी सुपुत्र गोविंद मुंधड़ा के साथ गौशाला में पधारे और गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया दुलचासर निवासी भागीरथ सुपुत्र जैसाराम सुथार ने गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का पावन भोग लगाकर गौसेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला कमेटी ने सभी गोभक्तों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत कर आभार प्रकट कर ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि की कामना की।







