श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में नवपदस्थ थानाधिकारी कश्यप सिंह का भव्य अभिनंदन और स्वागत किया। यह कार्यक्रम थाने के परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दू क्रांति सेना संगठन व टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने थानाधिकारी को सम्मानित किया।
सदस्यों ने थानाधिकारी को फूलमालाएं व गुलाब के फूल भेंट करते हुए उनके कार्यकाल में कस्बे में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाए रखने की कामना की। इस अवसर पर गौसेवक आनंद जोशी, जिला अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना, श्याम गिरी गुसाईं हिंदू क्रांति सेना तहसील अध्यक्ष,गौरीशंकर स्वामी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष, जय किशन पारीक, ओम शौकीन फिरोज,जमील,अनिल कन्हैयालाल,हैप्पी सुभाष,जावा, समीर सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।










