श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव कल्याणसर नया में स्तिथ श्री जसनाथ जी पीड़ा ग्रस्त गौशाला जहां में बीमार, विकलांग, रोड एक्सीडेंट में घायल, अंधी, वृद्ध गौवंश की सेवा की जाती है। इन गौमाताओं की सेवा के लिए शनिवार को श्री गौ सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा चिराग भाई मूलराज कोठी के जन्मदिवस पर श्री जसनाथ जी पीड़ा ग्रस्त गौशाला में ₹9000 राशि की दवा की सेवा एवं ₹9000 की राशि गौवंश के लिए मिट्ठी गुड़ की लापसी (पौष्टिक आहार) के लिए कुल₹ 18000 की राशि का सहयोग देकर गौ माता से आशीर्वाद प्राप्त किया गौशाला कमेटी एंव गौशाला अध्यक्ष हनुमान ने चिराग भाई को जन्मदिवस की शुभकामनाए प्रदान करते हुए चिराग भाई व ट्रस्ट के सभी गणमान्य मेंबरों से गौवंश के लिए दवाई,पोष्टिक आहार की आवश्यकता जताते हुए सहयोग की अपील की । गौशाला अध्यक्ष ने बताया कि दानदाताओ के सहयोग गौवंश को जीवनदान मिलता है और गोभक्तों का सेवा करने लिए मनोबल बढ़ता है।





