श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 जनवरी 2026
गांव कोटासर में रविवार को श्री आवड़ करणी कथा प्रारंभ हुई है। सुबह भोमियाजी मंदिर से श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए कलश यात्रा निकाली। गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए स्थल श्री करणी गोशाला में स्थित करणी माता मंदिर में पहुंची। कलश जैसे ही कथा स्थल पर पहुंची कथा स्थल करणी माता के जयकारों से गूंज उठा कथा व्यास पंडित रविशंकर पारीक ने करणी माता के मंगलाचरण के साथ ही करणी मां की जन्म कथा सुनाई। करणी माता मंदिर पुजारी ओम सिंह भाटी ने बताया कि कथा 4 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक चेलगी। सोमवार 5 जनवरी से 7 जनवरी तक शाम 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नानी बाई रो मायरा कथा का आयोजन भी होगा।









