श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला चिकित्सालय की दैनिक जरूरतों को देखते हुए कस्बे के भामाशाह चांदरतन गोपाल बुटण (सोनी) परिवार द्वारा सराहनीय पहल की गई। भामाशाह ने
अस्पताल में चिकित्सीय उपचार लेने वाले रोगियों के लिए इस सर्दी से बचाव के लिए रूम हिटर्स प्रदान किये। इसके अलावा दनादाता परिवार ने ब्लड प्रेशर मशीन, नेबुलाइजर मशीन भी भेंट की। उपजिला अस्पताल प्रभारी ओमप्रकाश स्वामी ने दानदाता परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस ठिठुरती ठंड में हिटर्स रोगियों को गर्मी का अहसास दिलाएंगे और रोजमर्रा के काम आने वाली बीपी मशीन व नेब्युलायजर से रोगियों को बेहतर सेवाएं मिलेगी।
इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके बिहानी, बबलू सिंधी, करण सैनी, योगेश सैनी, मघराज पुजारी, स्वास्थ्य कर्मी प्रदीप पांडे व रेखा मीणा उपस्थित रहे। उपजिला अस्पताल की जरूरतों को दृष्टिगत रखते हुए दानदाताओं को समाजसेवी किशोर मारू ने प्रात्साहित किया। एवं मारू ने बताया कि भविष्य में भी उपजिला अस्पताल में सहयोग के लिए नागरिकों को प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते रहेंगे।





