श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 जनवरी 2026
राष्ट्रहित में चल रहे ‘स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन’ (Students for One Nation One Election) अभियान के बीकानेर संभाग के संयोजक मांगीलाल गोदारा के दिशा निर्देशानुसार 02 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें मंगलवार दोपहर देवनारायण कॉलोनी स्थित बालिका स्वाध्याय निःशुल्क लाइब्रेरी में एक ऐतिहासिक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए लाइब्रेरी की सभी छात्राओं और व्यवस्थापकों ने एक सुर में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ (ONOE) का पुरजोर समर्थन किया।
इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि लाइब्रेरी में अध्ययनरत सभी बालिकाओं ने इसमें भाग लेकर अपनी राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व लाइब्रेरी की सेकेंड मॉनिटर निशा स्वामी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और बताया कि यह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कैसे सशक्त बनाएगा।

वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित योगगुरू ओमप्रकाश कालवा ने छात्राओं और स्टाफ को इस सुधार के दूरगामी परिणामों के बारे में विस्तार से समझाया।
उन्होंने कहा:”एक राष्ट्र-एक चुनाव केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश के संसाधनों को बचाने की मुहीम है। इससे न केवल चुनावी खर्च में भारी बचत (Savings) होगी, बल्कि बार-बार लगने वाली आचार संहिता से मुक्ति मिलेगी, जिससे देश की सुविधा (Convenience) बढ़ेगी और विकास (Development) कार्यों में निरंतरता बनी रहेगी।”
कार्यक्रम के समापन पर लाइब्रेरी परिवार के चेयरमैन मंजु देवी एवं कार्यालय प्रभारी योगाचार्य बलराम बेनीवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।




