श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 जनवरी 2026
बीकानेर जिले में सोलर ऊर्जा परियोजनाओं के विस्तार के साथ राज्यवृक्ष खेजड़ी का अवैध कटान पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इसको लेकर जिलेभर में पर्यावरण प्रेमियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
मंगलवार को वन विभाग की टीम वनपाल हरिकिशन, वनरक्षक शुभाष चन्द्र टेऊ गांव निवासी पुरखाराम पुत्र गणपतराम जाट के खेत में निरीक्षण के लिए पहुंची। जहाँ पर खेत में चार खेजड़ी के पेड़ कटे हुए पाए गए व 33 पेड़ मौजूद है।
वन विभाग को मौके पर मौजूद पुरखाराम के पुत्र मनीष ने बताया कि यह खेत एक सोलर कंपनी को लीज पर दिया गया है और खेजड़ी के पेड़ों का कटान सोलर कंपनी द्वारा ही किया गया है।
प्रारंभिक जांच में खेजड़ी के पेड़ों के कटान में आरा मशीन का प्रयोग होने के संकेत मिले हैं। वन विभाग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधित सोलर कंपनी व जिम्मेदारों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।






