श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 जनवरी 2026
शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने उपखण्ड स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर तथा जिला कलेक्टर (सहायता) बीकानेर के निर्देशों के तहत तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ श्रीवर्द्धन शर्मा को उपखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार नोडल अधिकारी को शीतलहर प्रबंधन के लिए नियंत्रण कक्ष और विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है।
जनजागरूकता से लेकर अलाव तक की जिम्मेदारी
नोडल अधिकारी को शीतलहर से बचाव के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने, रैन बसेरों में पर्याप्त व्यवस्था कराने, सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर आवश्यक चिकित्सीय इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जाएगी, ताकि शीतलहर के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके।
संपर्क विवरण
नोडल अधिकारी श्रीवर्द्धन शर्मा से आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल नंबर 9784662568 अथवा तहसीलदार कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ के दूरभाष 01565-223672 पर संपर्क किया जा सकता है।




