श्रीडूंगरगढ़ टुडे 9 जनवरी 2026
कोटासर श्री करणी गौशाला स्थित करणी माता मंदिर में चल रही श्री आवड़ करणी कथा की हवन अनुष्ठान के साथ पूर्णाहुति हुई । कथा व्यास पंडित रविशंकर पारीक ने करणी माता के द्वारा अनेक भक्तों को ऊबारने एवं विद्यर्मियों का संघार कर जोधपुर एवं बीकानेर राज्यों की स्थापना करने की कथा का वृतांत विस्तार से किया। पंडित रविशंकर ने बताया कि मां करणी को गौ माता से विशेष लगाव था जीवन भर गौ सेवा एवं गौ रक्षा का कार्य किया। पांचवें दिन की कथा में कथा व्यास पंडित राकेश भाई पारीक भी पधारे तथा आस-पास से भी बड़ी संख्या में करणी भक्त पधारे। तारानगर तहसील के गांव रेडी से अजय कुमार जोशी जयंत कुमार जोशी हजारीलाल सुधार जितेंद्र सिंह राठौड़ गांव सूडसर से विजय सिंह राठौड़, ज्ञान सिंह भाटी नगासर से पधारें समस्त ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से सहयोग करते हुए गौ सेवा का भी सहयोग किया। कथा व्यास पंडित रवि शंकर पारीक ने हरि फल सब्जी से तुलादान करते हुए सबको प्रेरित किया एवं गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया कथा में पधारे भक्तों ने तुलादान कर गौ सेवा की। पूर्णाहुति के बाद विशाल गौ सेवा भंडारा एवं कन्या भोजन का भी कार्यक्रम हुआ करणी माता मंदिर के पुजारी ओम सिंह भाटी ने विशेष पूजा अर्चना एवं ज्योति प्रजलित कर समस्त ग्राम वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की कथा विश्राम दिवस पर रात्रि भजन संध्या का आयोजन भी हुआ मुख्य कलाकार भागीरथ ओझा एंड पार्टी ने अपने भजनों के प्रस्तुतियां दी। गांव के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने पांच दिवसीय कथा की व्यवस्थाएं संभालते हुए गौ सेवा में सहयोग किया।









