श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 जनवरी 2026
रा.उ.मा.वि. इन्दपालसर गुसाईसर में शैक्षिक वातावरण को सुदृढ़ करने और भौतिक संसाधनों के विस्तार कड़ी में एक सराहनीय पहल हुई है। विद्यालय परिसर में शनिवार को भामाशाह भैरूसिंह राठौड़ पुत्र चन्द्रसिंह राठौड ने विद्यालय के प्रति अपना समर्पण दिखाते हुए कार्यालय हेतु एक भव्य एवं आधुनिक प्रधानाचार्य मेज (डेस्क टेबल) (लागत मूल्य 25000 पच्चीस हजार )भेंट की है।
प्रधानाचार्य आनन्द प्रकाश सारहण ने बताया इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भामाशाह का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य ने शिक्षा के मंदिर में किए गए दान को भारत के विकास में दिया गया योगदान बताया।प्रधानाचार्य ने दानदाता का आभार जताते हुए की स्कूल में किया गया ये दान कई पीढ़ियों के लिए उपयोगी होगा।
वहीं भामाशाह ने कि कहा कि “शिक्षा के मंदिर में सेवा करना सौभाग्य की बात है” इस कार्यक्रम में मदन लाल जाखड़, सुनीता देवी,अशोक कुमार, हरीश कुमार, सुश्री प्रमोद कोर व विद्यार्थियों सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मच संचालन रामचन्द्र वरिष्ठ अध्यापक ने किया।





