श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 जनवरी 2026
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाना गांव से भारी मात्रा में जाली मुद्रा बरामद की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500-500 रुपये के कुल 348 नकली नोट जब्त किए हैं, जिनकी कुल राशि 1 लाख 74 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने बाना निवासी गंगाजल पुत्र उगमाराम जाट को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी कश्यप सिंह के निर्देश पर एसआई मोहनलाल कड़वासरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।
थानाधिकारी कश्यप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ पूर्व में भी कई
आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि नकली नोट कहां से लाए गए और इन्हें कहां खपाने की तैयारी थी।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस इस नकली करेंसी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।




