श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 जनवरी 2026
मलमास महीने के चलते दानदाता नित्य गौ सेवा कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं गांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में चल रहे श्री आवड़ करणी कथा में पधारे तारानगर तहसील के गांव रेड़ी से डॉक्टर अजय कुमार जोशी डॉक्टर जयंत कुमार जोशी जितेंद्र सिंह राठौड़ हजारीलाल सुथार ने तुलादान कर गौ वंश को हरि फल सब्जी गौ भंडारा किया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि गांव रेड़ी से पधारे जोशी परिवार का पैतृक गांव कोटासर है एवं अपने पैतृक गांव की गौशाला से समर्पित भाव से भामाशाह का पूरा परिवार जुड़ा है गौशाला कमेटी ने गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुप्पटा पहनाकर सम्मान करते हुए आभार जताया।






