श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में शनिवार को स्वर्गीय भंवरलाल मुंधड़ा के सुपुत्र प्रदीप कुमार जुगल किशोर एवं उनके सुपौत्र कमल मुंधड़ा, योगेश मुंधड़ा, अभिषेक मुंधड़ा निवासी दुलचासर प्रवासी सुरत ने गौ माताओं को पौष्टिक आहार लापसी का पावन भंडारा करवा कर भोग लगवाया सचिव रेवंतसिंह पड़िहार ने बताया कि मुंधड़ा परिवार ने रु 4100/-की पावन राशि भी समर्पित की है। गौशाला कमेटी ने पुण्य आत्मा को शत-शत नमन करते हुए ईश्वर से सदैव सुख समृद्धि कि कामना की।





