श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
राष्ट्रीय स्तर पर रीड़ी का दबदबा एक फिर कायम है। गांव रीड़ी की होनहार कबड्डी खिलाड़ी मोनिका छरंग का एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। मोनिका का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के अंडर 19 छात्रा वर्ग कबड्डी टीम के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी 2026 तक सोलन (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगी।
खास बात यह है कि मोनिका का यह पांचवीं बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन हुआ है।
कोच मांगीनाथ जाखड़ ने बताया की मोनिका बेहद ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है जिसकी मेहनत का यह परिणाम है की रीड़ी गांव ने कबड्डी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली है।
उन्होंने बताया की पिछले 2/3 वर्षों में SGFI ( स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) और AKFI ( एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है।
खिलाड़ी मोनिका छरंग ने अपनी सफलता श्रेय अपने कोच, परिवारजनों, और गांव के भामाशाहों को दिया जो उन्हें हमेशा हर रूप से सहयोग करते रहते है। साथ ही मोनिका ने गांव के सरपंच का विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने इन खिलाड़ियों को एक राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बना के दिया
मोनिका के चयन से गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि बताया।




