Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के डेंटल कैंप चरण-2 शुरूशिविर में 64 छात्राओं सहित 40 ग्रामीणों का निःशुल्क, दर्द रहित हुआ इलाज

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इचरज देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोमासर में आयोजित डेंटल कैंप चरण-2 का शुभारंभ  हुआ।

कैंप में स्कूली छात्राओं से लेकर ग्रामीणों तक को आधुनिक दंत चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। 64 छात्राओं के दांतों की संपूर्ण जांच कर सफाई की गई, वहीं उन्हें दंत रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई।


शिविर में बेल्जियम से आए दंत विशेषज्ञ डॉ. मर्लिन, डॉ. अनायास और डॉ. लीसा ने विदेशी तकनीक से उपचार किया। इनके साथ सरदारशहर के डॉ. अरविंद (दांतों का अस्पताल) और श्रीडूंगरगढ़ के मोहम्मद जफर (बीकानेर मेडिकल स्टोर) का भी सहयोग रहा।

ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह!40 मरीजों का निशुल्क, दर्दरहित इलाज

शिविर में 40 ग्रामीण मरीजों का दर्दरहित उपचार किया गया, जिसमें दांत निकालना, सफाई और अन्य आवश्यक उपचार शामिल रहे। सभी मरीजों को ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई।


बाबू लाल गर्ग ने बताया कि शिविर की सफलता पूरी  टीम का शानदार योगदान रहा। शिविर में  ट्रस्ट प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला, संजय सुथार, सांवर मल शर्मा, मदनलाल शर्मा और मुंबई से निशि उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आयोजित होने से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब