श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर मजबूत बनाने के लिए सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इचरज देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोमासर में आयोजित डेंटल कैंप चरण-2 का शुभारंभ हुआ।
कैंप में स्कूली छात्राओं से लेकर ग्रामीणों तक को आधुनिक दंत चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। 64 छात्राओं के दांतों की संपूर्ण जांच कर सफाई की गई, वहीं उन्हें दंत रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई।
शिविर में बेल्जियम से आए दंत विशेषज्ञ डॉ. मर्लिन, डॉ. अनायास और डॉ. लीसा ने विदेशी तकनीक से उपचार किया। इनके साथ सरदारशहर के डॉ. अरविंद (दांतों का अस्पताल) और श्रीडूंगरगढ़ के मोहम्मद जफर (बीकानेर मेडिकल स्टोर) का भी सहयोग रहा।
ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह!40 मरीजों का निशुल्क, दर्दरहित इलाज
शिविर में 40 ग्रामीण मरीजों का दर्दरहित उपचार किया गया, जिसमें दांत निकालना, सफाई और अन्य आवश्यक उपचार शामिल रहे। सभी मरीजों को ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई।
बाबू लाल गर्ग ने बताया कि शिविर की सफलता पूरी टीम का शानदार योगदान रहा। शिविर में ट्रस्ट प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला, संजय सुथार, सांवर मल शर्मा, मदनलाल शर्मा और मुंबई से निशि उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर आयोजित होने से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलती है।







