Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

श्रीडूंगरगढ़ डपिंग यार्ड में गौवंश की अकाल मौत का मामला- समिति ने सीएम को भेजा पत्र ,बीकानेर दौरे के दौरान 2 मिनिट का समय एंव पैदल कूच की मांगी स्वीकृति

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026

श्रीडूंगरगढ़ के डंपिंग यार्ड में गौवंश की अकाल का मामला लगातार गरमा रहा हैं  आज आपणो गांव सेवा समिति व विश्व हिंदू परिषद द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया। वहीं इस मामले में अब तक कोई  कार्रवाई नही होने पर  समिति ने उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ के मार्फ़त एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम भेजा है।

समिति के अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि श्रीडूंगरगढ नगर पालिका द्वारा असंख्य गौवंश की हत्या के पश्चात भी कोई कार्यवाही नही होने के कारण सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर आगमन पर 2 मिनट का समय देने व उसके लिये प्रभावी स्वीकृति नियमानुसार प्रोटाकॉल के तहत दिलवाने एवं जयपुर से बीकानेर आते समय रास्ते मे पडने वाले श्रीडूंगरगढ में स्थित उक्त डम्पिंग यार्ड का हवाई सर्वे करने की स्वीकृति समिति एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा मांगी गई है।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष मनीष नौलखा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ नगरपालिका द्वारा जो तय डम्पिंग यार्ड है उसकी चार दिवारी व दरवाजा न होने के कारण वर्तमान में सैंकडो की तादाद में गौवशं मेडिकल वेस्ट व अवधिपार दवाओ के साथ साथ पोलिथिन व अन्य अपशिष्ट के सेवन से असमय मौत के आगोश मे समा गयी है व सक्षम स्थानीय अधिकारियो द्वारा स्वयं के दोष को छिपाने के मध्यनजर रातो रात जेसीबी लगाकर शवो को खुर्द बुर्द कर दिया जबकि विश्व हिन्दु परिषद व आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति ने प्रशासन से उक्त मृत गौवंश का रेन्डमली पोस्टमार्टम करवाने का आग्रह किया गया था जिसकी स्वीकृति के पश्चात भी मेडिकल बोर्ड गठन होने के बाद भी स्थानिय प्रशासन ने स्वयं के दोष को छुपाने के चलते पोस्टमार्टम नही करवाया अपितु शवो को ही खुर्दबुर्द कर दिया।

जिससे क्षैत्र के सनातन धर्म में गौमाता को पुजनीय मानने वाले आमजन में भयंकर आकोश है। इस विषय मे हमने मांग की है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर आगमन से पुर्व जयपुर से बीकानेर आते समय रास्ते मे पडने वाले श्रीडूंगरगढ मे स्थित उक्त डम्पिंग यार्ड का हवाई सर्वे करने का कष्ट करे व यदि सम्भव हो सके तो गौमाता के लिये मात्र 2 मिनट का समय निकालकर श्रीडूंगरगढ में रूकने का आग्रह किया है जिससे प्रशासन की अकर्मण्यता का पता उनको चले।

सेवा समिति के अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर श्रीडूंगरगढ़ के डंपिंग ग्राउंड को देखने का समय नही निकाल पाते है तो विश्व हिन्दु परिषद व आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के लगभग 81000 सदस्यो मे से मात्र 5 % हजारों सेवादार सदस्य श्रीडूंगरगढ से बीकानेर सभा स्थल तक 15 जनवरी को श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होकर 17 जनवरी को आपके बीकानेर के कार्यक्रम में उपस्थित होकर आपको इसके बारे में बताएंगे।

विश्व हिंदू परिषद एवं आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ SDGH सेवा समिति ने 15 जनवरी को बीकानेर पैदल कुच करने की अनुमति के साथ ही जिला प्रशासन को से मांग की है पैदल कूच स्वीकृति पश्चात चार चलित शौचालय, एक चलित फुड टेस्टिंग वेन, एक निगरानी ड्रोन केमरा सेट, कम से कम 200 पुलिस कर्मी एवं एक अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक के साथ साथ आमजन के घनत्व को देखते हुए प्रोटाकॉल के साथ सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दृष्टी से एक मेडिकल युनिट की व्यवस्था की जाए ताकि इस 70 किलोमीटर के नेशनल हाईवे के चलते कोई अनहोनी घटना घटित ना हो। ताकि इस स्वीकृती के पश्चात ही परिषद एवं समिति द्वारा उक्त जनसेलाब के लिये भोजन एवं रास्ते में रूकने के प्रबंधन सुनिश्चित की जा सके।क्योंकि दोनों ही संस्था सामाजिक है। इसलिए जल्द ही स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब