श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 जनवरी 2026
गांव कोटासर के युवा श्रवण सिंह भाटी ने सोमवार को नई गाड़ी लेने पर सर्वप्रथम श्री करणी गौशाला परिवार सहित पधार कर मां करणी की पूजा अर्चना कर गौ माताओं की परिक्रमा कर पूरे परिवार ने गौ माताओं को गुड़ का भोग लगाकर खुशीया मनाई गौशाला कमेटी ने भाटी परिवार को नई गाड़ी लेने पर बधाई दी। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि गांव की एक परंपरा है जब भी कोई परिवार में नया कार्य होता है जैसे घर प्रवेश, गाड़ी लेना, विवाह महोत्सव, जन्मोत्सव तो गांव के लोग यहां गौशाला पधार कर गौ माताओं को सेवा समर्पित कर उत्सव मनाते हैं गौशाला कमेटी ने पधारे हुए भाटी परिवार को दुपट्टा पहना कर सम्मान करते हुए बधाई दी।






