श्रीडूंगरगढ़ टुडे 13 जनवरी 2026
अखिल भारतीय किसान सभा ने उपतहसील सूडसर में अपना पहला सम्मेलन मंगलवार को टेऊ ग्राम पंचायत के अंबेडकर भवन में आयोजित किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक छोगाराम तर्ड और संतलाल पूनियां की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने झंडारोहण कर सम्मेलन की शुरुआत की।
सम्मेलन के शुरूआती उद्बोधन में कॉमरेड मुखराम गोदारा ने संगठन की रीति-नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र व बीकानेर जिले में किसानों की अनदेखी पर वर्तमान भाजपा सरकार व किसानों की सुनवाई नहीं करने वाले भाजपा नेताओं को किसान विरोधी मानसिकता वाला बताया।
कॉमरेड संतलाल पुनिया ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण खेती घाटे का सौदा बन चुकी है। बीकानेर जिले में सोलर प्लांटों के लिए बड़ी कंपनियों को सरकारी जमीन सस्ते दामों में दी जा रही है और खेजड़ी व अन्य वनस्पति की कटाई लगातार जारी है। इसको लेकर पर्यावरण प्रेमियों द्वारा धरना दिया जा रहा है लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कॉमरेड छोगाराम तर्ड ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव-गांव में कमेटियां बनाने की बात कही।इस सम्मेलन में अभाकिस की सूडसर उपतहसील इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष सीताराम गोदारा शेरुणा, सचिव सुखराम महिया, सह-सचिव पूनमचंद भादू, भवानी सिंह भाटी व श्रवण जाखड़, उपाध्यक्ष महावीर सिंह नारसीसर, किशनलाल बिश्नोई, लालूराम सारण, केशूराम मेघवाल व मुरली मेघवाल, सहायक सचिव रामचन्द्र भादू व रामेश्वर गरूवा राजेडू, सोशल मीडिया प्रभारी मुखराम नायक व मामराज महिया सहित 45 सदस्य शामिल हैं।
सम्मेलन में फसल का उचित भाव, बिजली बिलों में पेनल्टी व ब्याज में छूट, कृषि कुंओं पर 6 घंटे निर्बाध बिजली, सरकारी खरीद में पारदर्शिता, बीमा क्लेम और उर्वरक की किल्लत जैसी समस्याओं पर प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही आगामी रणनीति तैयार कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में अखिल भारतीय ग्रामीण एवं खेत मजदूर यूनियन के तहसील सचिव से शेखर रैगर ने बताया कि गांव-गांव किसान सभा की ग्राम कमेटियां बनाकर किसान सभा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। सम्मेलन को टेऊ सरपंच सुनील दुगरिसा, पूर्व सरपंच दानाराम भादू, किशन लुहार, पेमाराम नायक, जस्सीराम खोड़, रामलाल भादू, गणेशाराम खोड़, रामप्रताप गोदारा, SFI नेता मुकेश ज्याणी, केशुराम मेघवाल, पंच भगवानराम भादू, भागीरथ भादू, श्रवण खोड़, खेमनाथ सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
मंच का संचालन कॉमरेड अशोक शर्मा ने किया। तहसील मंत्री राजेन्द्र जाखड़ और अध्यक्ष भंवरलाल भूंवाल ने सम्मेलन को सफल बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जानकारी दी कि किसान सभा का तहसील सम्मेलन श्रीडूंगरगढ़ में 30 जनवरी को आयोजित होगा। जिसमें किसानी के मुद्दों पर गहन चर्चा होगी।







