श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चुनाव आयोग द्वारा चल रही SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया में कथित धांधली के विरोध में शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कमेटी ने उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से चुनाव आयोग के नाम शिकायत दर्ज करवाई कि पूरे प्रदेश सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बेहिसाब झूठी आपत्तियां लगाई जा रही हैं, जिनके आधार पर मतदाताओं के नाम सूची से काटे जा रहे हैं।
ज्ञापन में मांग की गई कि SIR प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरी की जाए।
इस दौरान कांग्रेस नेता राधेश्याम सारस्वत, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव विमल भाटी, डॉ अयूब खान दमामी, प्रकाश दुसाद उपस्थित रहे।





