Menu
हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  | 

रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026

राजकीय रूपादेवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ के सभागार में आज विधि एवं पर्यावरण विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सरिता नौसाद तथा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार द्वारा विद्यार्थियों को संवैधानिक अधिकारों, नैतिक कर्तव्यों एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को कानून के प्रति जागरूक रहने और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पूनिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ एवं शुद्ध रखने तथा नैतिक दायित्वों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनलाल शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रामचन्द्र सिद्धू एवं वरिष्ठ अध्यापक जीतू सोनी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब