श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026
ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मोमासर के इचरच देवी पटावरी बालिका स्कूल में विशाल निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर (Dental Camp) का आयोजन किया गया।
शिविर में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ग्रामीणों और बच्चों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित उपचार प्रदान किया गया।
बेल्जियम के विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
शिविर की मुख्य विशेषता बेल्जियम से आए अनुभवी दंत चिकित्सकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता के साथ मरीजों का परीक्षण किया।
स्थानीय स्तर पर सरदारशहर के ‘दांतों का अस्पताल’ से डॉ. अरविंद और बीकानेर पॉली क्लीनिक के मोहम्मद जफर ने महत्वपूर्ण तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
बच्चों को सिखाए मौखिक स्वच्छता के गुर
शिविर के दौरान कुल 182 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई।
बच्चों को केवल जांच तक सीमित न रखकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ब्रश करने का सही तरीका, दांतों की सफाई और ओरल हाइजीन (Oral Hygiene) के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
ग्रामीणों का हुआ उपचार
शिविर में मोमासर एवं निकटवर्ती गांवों से आए 85 दंत रोगियों का विस्तृत परीक्षण किया गया। इस दौरान कई मरीजों की गंभीर समस्याओं का समाधान करते हुए खराब दांतों का सुरक्षित निष्कासन (Extraction) भी किया गया। ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री किशन लाल पटावरी, प्रतिनिधि राजेश रोहिल्ला, निशि उपाध्याय और उत्तम चंद जी, ने इस कैम्प में ग्रामीणों से फीडबैक लिया और संपूर्ण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
शिविर को सफल बनाने में बाबूलाल गर्ग ,सांवर मल शर्मा, संजय सुथार, नितेश प्रजापत, मदनलाल शर्मा, रवि, ओर सुभाष सहित अनेक युवा स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं दीं।
नर्सिंग क्षेत्र में संतोष देवी और सरोज रानी का कार्य सराहनीय रहा।
ट्रस्ट का संदेश: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका लक्ष्य ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर तक पहुँचाना है, ताकि अभावों के कारण कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।






