श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 जनवरी 2026
सेरूणा थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थानाधिकारी संध्या बिश्नोई के नेतृत्व में सेरूणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6.46 ग्राम एमडी (मादक पदार्थ) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजयपाल (32) पुत्र गिरधारी लाल जाट, निवासी सूडसर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले की आगे की जांच एसआई मोहनलाल को सौंपी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशा किसी भी सूरत में नशा बख्शा नहीं जाएगा।




