जयपुर, 20 अप्रैल 2025 — राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को अपने शेखावाटी क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन झुंझुनूं के सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस जनसुनवाई में उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि—
> “राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का न्यूनतम समय में समाधान करना है। इसके लिए एक प्रभावी और पारदर्शी मैकेनिज्म तैयार किया गया है, जिससे लोगों को वास्तविक राहत मिल रही है।”
विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं उठीं
जनसुनवाई के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, राजस्व विभाग, कृषि सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएं सामने आईं, जिनके शीघ्र समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
वरिष्ठ मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
श्री अविनाश गहलोत – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
श्री झाबर सिंह खर्रा – नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
विधायक श्री राजेन्द्र भांबू और श्री विक्रम सिंह जाखल
संबंधित जिला अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय आमजन
जनसुनवाई के आयोजन से क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल रहा और लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा सीधे संवाद और स्थल पर समाधान की प्रक्रिया की सराहना की।





