श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2
कोटासर मॉडर्न भारतीय शिक्षण संस्थान में बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और पारंपरिक गरिमा के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर को आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय और उत्सवमय हो उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना एवं विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इस दौरान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया और ज्ञान, बुद्धि तथा सद्बुद्धि की कामना की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और भक्ति गीतों ने उपस्थित सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन भी किया गया, जिसमें अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक आहुति दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया और ज्ञान के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया तथा सभी बच्चों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों ने अनुशासन और उत्साह का सराहनीय परिचय दिया।
संस्थान के संस्थापक रणवीर सिंह पड़िहार एवं उनके परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






