Menu
सड़क हादसा ट्रक ने मारी ऊंट गाड़े को मारी टक्कर सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 27 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन  |  रात 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद हों सभी दुकानें, मंत्री गोदारा ने पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश  |  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  | 

4 माह पुराने प्रेमी के लिए पति का कत्ल, मार दो इसे, मैं विधवा बन शादी करूंगी’, चिल्लाई सोनम, पति को खाई में दिया धक्का

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

24 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर निवासी 29 वर्षीय राजा रघुवंशी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम ने हनीमून पर मेघालय चलने का प्रस्ताव रखा और 21 मई को दोनों शिलॉन्ग….

मेघालय की वादियों में एक नई-नवेली दुल्हन ने अपने पति को मौत के घाट उतरवाने की साजिश रच दी। हनीमून के बहाने पति को साथ ले जाकर प्रेमी और उसके साथियों से उसकी हत्या करवा दी और फिर लाश को एक खाई में फेंक दिया। पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र से यह चौंकाने वाला मामला सामने आया था। जहां 23 मई को इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। शव 2 जून को एक गहरी खाई से बरामद हुआ। शुरुआती जांच में पुलिस को यह आशंका थी कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को भी किसी ने अगवा कर लिया है या उस पर भी हमला हुआ है। लेकिन 10 जून को जब सोनम उत्तर प्रदेश में सकुशल मिली, तब मामले ने चौंकाने वाला मोड़ लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ही इस हत्या की मुख्य साजिशकर्ता है।

24 साल की सोनम की शादी 11 मई को इंदौर निवासी 29 वर्षीय राजा रघुवंशी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही सोनम ने हनीमून पर मेघालय चलने का प्रस्ताव रखा और 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे। इसके बाद वे चेरापूंजी घूमने निकले। लेकिन राजा और उसके परिवार को इस बात की भनक नहीं थी कि सोनम पहले से ही अपने पारिवारिक व्यवसाय में काम करने वाले 21 वर्षीय राज कुशवाहा से प्रेम करती थी।

सोनम रघुवंशी पति राजा रघुवंशी

20 लाख की सुपारी

राज कुशवाहा ने अपने तीन दोस्तों को 20 लाख रुपये की सुपारी देकर राजा की हत्या करवाने की साजिश रची। 23 मई को सोनम और राजा वॉटरफॉल देखने मावलाखियात की एक ऊंची चोटी तक ट्रेकिंग के लिए निकले। उसी दौरान सोनम के इशारे पर वहां पहले से मौजूद हत्यारों ने राजा की हत्या कर दी और शव को सोनम की मदद से खाई में फेंक दिया।

फरार होने की प्लानिंग

हत्या के बाद सोनम ने पहले मावकाडोक से शिलॉन्ग तक टैक्सी ली और फिर गुवाहाटी पहुंची। वहां से वह ट्रेन द्वारा कथित तौर पर इंदौर चली गई। हालांकि पुलिस अब इस सफर की पुष्टि करने में जुटी है। उधर, तीनों हत्यारे भी टैक्सी से गुवाहाटी पहुंचे और वहां से इंदौर के लिए ट्रेन पकड़ी। पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सईम ने बताया कि हत्या के बाद सभी आरोपियों की अलग-अलग लेकिन सुनियोजित तरीके से की गई फरारी यह संकेत देती है कि पूरी वारदात और उसके बाद का भागने का प्लान पहले से तैयार किया गया था।

फोन कॉल्स और डिजिटल सबूत

एसपी सईम ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि हत्या के दिन सोनम और राज कुशवाहा के बीच लगातार संपर्क था और कुशवाहा तीनों हत्यारों से भी संपर्क में था। हालांकि सोनम का मोबाइल अब तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सोनम पहले भी मेघालय आ चुकी थी और क्या उसने पहले से ही इस जगह को हत्या के लिए चुना था।

हां, मैं पति राजा के मर्डर की साजिश में शामिल थी…’, सबूत देख टूट गई सोनम, रोते-रोते SIT की पूछताछ में कुबूला

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा.

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा.

मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा हुआ. पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया. सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची.
 

सोनम का प्रेमी  राज कुशवाह

पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ने हनीमून के बहाने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर हत्यारों को उसकी लोकेशन भेजी. उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था. हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला
 

राजा रघुवंशी हत्या के आरोपी

मेघालय पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर (UP) में सरेंडर किया था. पुलिस के मुताबिक, सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर राज कुशवाह के साथ नई जिंदगी शुरू करना था
 

सोनम का भाई

राजा के भाई सचिन और पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है. सोनम के भाई गोविंद ने भी हत्यारों के लिए फांसी की मांग की, लेकिन दावा किया कि उसे साजिश की जानकारी नहीं थी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब