क्षेत्र के गांव अभयसिंहपुरा से एक दुःखद खबर सामने आई है। जहाँ एक किसान की पुत्र की कीटनाशक के असर से मौत हो गई। गांव के निवासी बैगनाथ पुत्र जैसनाथ ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 2 जुलाई को उसका भाई भगवाननाथ गांव की रोही में स्थित अपने खेत में स्प्रे का छिड़काव कर रहा था। अचानक कीटनाशक के असर से वह बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और ईलाज के दौरान पीबीएम में गुरूवार को युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंप दी है।
