Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

युवा ने अनोखे अंदाज में मनाया जन्मदिवस जरुरतमंद को रक्तदान कर बना प्रेरणास्रोत, युवाओं के नाम दिया संदेश पढ़े सराहनीय कार्य की पूरी खबर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ टुडे 4 जुलाई 2025

जहाँ अधिकतर युवा अपने जन्मदिन को पार्टी, मौज-मस्ती और सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के रूप में मनाते हैं, वहीं एक ऐसा युवा भी है जिसने अपने इस खास दिन को इंसानियत के नाम कर दिया।

सुखराम जाखड़ , उम्र 28 निवासी गांव धर्मास ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की। यह उनका पहला रक्तदान नहीं था, लेकिन इसे उन्होंने “किसी को जिंदगी देने का दिन” कहा। युवा सुखराम जाखड़ ने भावुक होते हुए कहा कि “मैं चाहता था कि मेरे जन्मदिन पर किसी को खुश मिली, और वह  जरूरमन्द हो  जिसे मेरे खून की जरूरत हो। इस दिन को में  सेल्फी और केक तक सीमित नहीं रखना चाहता था,”  युवा ने बताया कि रक्तदान कोठारी हॉस्पिटल बीकानेर में किया गया, जहाँ जनदिवस के दिन दिन पहले से ही एक जरूरतमंद मरीज को O+ ब्लड की सख्त आवश्यकता थी। हनुमान राम ओझा आड़सर बास श्री डूंगरगढ़ के समय पर किए गए रक्तदान ने उस मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

युवा सुखराम जाखड़ ने किया रक्तदान

समाज के लिए संदेश

रक्तदान के बाद उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:

“हर साल हम केक काटते हैं, पार्टी करते हैं, लेकिन क्या हम एक बार भी सोचते हैं कि इस दिन कोई कहीं जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है? मेरा मानना है कि जन्मदिन सिर्फ हमारा नहीं होता — वह दूसरों को भी जीवन देने का एक मौका होता है।”

स्थानीय लोगों ने की सराहना

ब्लड बैंक के वरिष्ठ अधिकारी कमल सक्सेना ने कहा,“आज के समय में जहाँ युवा सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं, ऐसे में सुखराम जाखड़ जैसे युवाओं का यह कदम न केवल प्रशंसनीय हैबल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है।”

एक नई परंपरा की शुरुआत

सुखराम जाखड़ ने यह भी घोषणा की कि वे अब हर साल अपने जन्मदिन पर रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। उनकी इस सोच से सोशल मीडिया पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब