श्रीडूंगरगढ़ टुडे 5 जुलाई 2025
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत
शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक आशीष नगर निवासी माणक चंद उम्र करीब पचास साल है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर गंगाशहर पुलिस जांच करेगी।
एक गलत लिंक पर क्लिक और अकाउंट से 30 लाख से ज्यादा रूपए निकले
मोबाइल पर एक गलत लिंक पर क्लिक करना एक युवक को महंगा पड़ गया। उसका मोबाइल हैक हो गया और उसके अकाउंट से तीस लाख रूपए से अधिक हड़प लिए। नयाशहर थाने में साले की होली निवासी कमल किशोर शर्मा पुत्र लालचंद शर्मा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका फोन हैक कर लिया। उस शातिर ने क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी पूर्वक मोबाइल को एक लिंक द्वारा हैक कर कुल 23 ट्रांजेक्शन कर लिए जिसमें उसके अकाउंट से तीस लाख छियालीस हजार आठ सौ इठानवे रूपए चार पैसे की राशि एमेजोन इंडिया को ट्रांसफर कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हंसराज ने को जांच दी है।
पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की मौत
बीकानेर। पूगल थाना इलाके में खेत में बनी डिग्गी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में आठ एडी निवासी मोहनराम की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि एसडीएच स्थित खेत में उसका भाई टीकमराम काम कर रहा था। इस दौरान खेत में बनी डिग्गी से पानी निकालते समय वह उसमें गिर गया, जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।
बीकानेर के पांचू में बाइक स्लिप होने से सवार की मौत
बीकानेर। पांचू थाना इलाके में एक बाइक स्लिप हो गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। केसाराम पुत्र चेतनराम जाट की रिपोर्ट के अनुसार सैरुण्डा निवासी छगनलाल पुत्र भगवानाराम काकड़ भोजपास स्थित खेत से दो मार्च की शाम को सारुण्डा गांव जा रहा था। सारुण्डा गांव से एक किलोमीटर तांतवास की तरफ बाइक फिसल गई, जिससे छगनलाल गंभीर घायल हो गया। पीबीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 12 वर्षीय बच्ची की मौत
बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। घटना उस समय हुई जब तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने बच्ची मंजू को जोरदार टक्कर मार दी। घायल अवस्था में मंजू को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता सांवरलाल ने जसरासर थाने में बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि बाइक चालक लापरवाही से और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। जसरासर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बाइक चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एमसी चालक की मौत
तेज रफ़्तार ट्रक चालक द्वारा एमसी को टक्कर मारने से चालक की मौत का मामला सामने आया है। घटना 4 जुलाई की रात लगभग 9 बजे की है। देशनोक निवासी हरिकिशन ने देशनोक पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने ट्रैक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपसी विवाद के चलते युवक को इतना पीटा की, इलाज के दौरान तोड़ दिया दम
लेनदेन के आपसी विवाद के चलते 26 जून को गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की गई। उसे इलाज के लिए पहले पीबीएम अस्पताल और फिर जोधपुर एम्स में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। अब मारपीट का ये मामला हत्या में तब्दील हो गया है। इस मामले में तीन युवकों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य अब तक फरार है।एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि 26 जून की रात को गंगाशहर थाना क्षेत्र के चौपड़ा बाड़ी में जंभेश्वर नगर निवासी विष्णु सियाग पर लाठियों, लोहे के पाइप से हमला किया गया था। जान से मारने की नीयत से उस पर कैंपर गाड़ी चढ़ा दी गई थी। गंभीर रूप से घायल विष्णु को पहले पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां से जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। अब ये मामला हत्या में तब्दील हो गया है। इस मामले में बाबूलाल जाट, रामचंद्र जाट और मनीष जाट को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि राधेश्याम और सुखदेव जाट अब तक फरार है। इनकी तलाश की जा रही है। शुक्रवार को विष्णु की मौत के बाद पुलिस ने नए सिरे से दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में पांच जनों पर नामजद मामला ही दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में बाबूलाल की गिरफ्तारी गुरुवार को हुई। सभी गिरफ्तार आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में दर्ज एफआईआर में एक महिला का भी नाम है। उस पर बदमाशों को बुलाकर विष्णु पर हमला करवाने का आरोप है।