श्रीडूंगरगढ टुडे 6 जुलाई 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर में आज राजू सिंह पुत्र बने सिंह राठौड़ कोटासर ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत गौशाला की गौ माताओं की परिक्रमा लगाकर की । वैदिक परंपरा के अनुसार गौ माता में 33 कोटि देवी- देवताओं का वास बताया गया है इस परंपरा को मानते हुए राजू सिंह ने एक सनातन परंपरा को निरंतर रखने का प्रयास किया है राजू सिंह ने कहा सभी सनातनी इस परंपरा को अपने संस्कारों में स्थापित करने का प्रयास करें। गौशाला कमेटी ने नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
