श्रीडूंगरगढ टुडे 8 जुलाई 2025
श्रीडूंगरगढ़-कालू रोड पर बन रहे टोल बूथ के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही सामने आई है। बीच सड़क पर टीन शेड रख दिया गया, जिस पर ना कोई रेडियम लगा था और ना ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था। जिसके कारण सोमवार रात एक बोलेरो गाड़ी इस टीन शेड से टकरा गई।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके गले पर गहरा घाव आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीडूंगरगढ़ के गाँव गुंसाइसर बड़ा आएंगे, ऐसे में इस तरह की लापरवाही कई सवाल खड़े कर रही है।
