श्रीडूंगरगढ टुडे 9 जुलाई 2025
मंगलवार को साध्वी संगीतश्री जी और डॉ परमप्रभाजी जी के पावन सानिध्य में तेरापंथ आचार्य श्री भिक्षु के 300 वें जन्मदिवस और 268वें बोधि दिवस पर तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंडल द्वारा आयोजित 125000 ॐ भिक्षु जय भिक्षु जप का कार्यक्रम सफल रहा , इस कर्म निर्जरा के आध्यात्मिक अनुष्ठान में 3475 माला(375300)जप 62 सामायिक एवं 85 प्रतिभागी ने सहभागिता दर्ज करवाई । अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया निर्मलाडागा ने 155 माला,कांता जैन ने 151 माला व अलका डागा 125 माला का जप कर सर्वोच्च रिकॉर्ड दर्ज किया। मंत्री पीयूष बोथरा ने बताया इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में लक्ष्य 125000 का मात्र 1 घंटे में पूरा कर लिया गया एवं 3 घंटे में लगभग 375300 जप किया गया। पूरा तेयुप परिवार सहयोगी रौनक कलेक्शन एंड RK कंफर्ट स्टोर, एवं सभी संस्थाए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल,कन्या मंडल, अणुव्रत समिति से आए हुए सभी सदस्य व समस्त सहभागियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

