श्रीडूंगरगढ टुडे 9 जुलाई 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर के निर्देशानुसार बुधवार को पंचायत समिति सभागार श्रीडूंगरगढ़ में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने की, जबकि नायब तहसीलदार निर्वाचन रमेश सिंह चौहान द्वारा प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग की गई। इस प्रशिक्षण दिवस में विधानसभा क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के भाग संख्या 101 से 150 तक के बीएलओ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनके कार्यों व जिमदेदारीयों से अवगत करवाया गया।बीएलओ को फॉर्म संख्या 6, 6क, 7 और 8 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त बीएलओ एप्प तथा वीएचए एप्प के माध्यम से डिजिटल प्रक्रिया को अपनाने संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन भी करवाया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू, पवन कुमार माली एवं श्रवण कुमार मोटसरा द्वारा किया गया। वहीं बीएलओ पंजीयन एवं प्रशिक्षण से जुड़ी व्यवस्थाओं को श्री लीला राम मीणा एवं ओमप्रकाश ने संपादित किया।कार्यक्रम में बताया गया कि विगत दो दिवसों में अनुपस्थित रहे बीएलओ को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें आगामी प्रशिक्षण दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने लिए पाबंद किया गया।

