श्रीडूंगरगढ टुडे 9 जुलाई 2025
सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर की ओर से आज बुधवार को जिला परिषद सभागार में बीकानेर ओर चुरू जिले के सामाजिक अंकेक्षण दल के ब्लॉक व ग्राम संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन व दीप साथ हुई इसमें राज्य संसाधन व्यक्ति नरेंद्र जोशी ,राकेश भार्गव, जिला संसाधन व्यक्ति नंदलाल शर्मा , ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बाबूलाल गर्ग ,सोहनलाल ,किशनाराम भादू सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे। जिला संसाधन व्यक्ति नंदलाल शर्मा के अनुसार राज्य संसाधन डॉ.नरेंद्र जोशी, राकेश भार्गव ने सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कार्यों के भौतिक सत्यापन के साथ ही ग्रामसभा में एजेंडे के मुख्य बिंदु, उपस्थित ग्रामीणों की फोटो के साथ ही कोरम की पूर्ति और उपस्थित्ति प्रपत्र पंचायत निर्णय एप के माध्यम से ही अपलोड करके रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने की जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि वह ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान श्रमिकों द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्र 6 एवं सामग्री के बिल बाउचर और अन्य दस्तावेजों की जांच भी पारदर्शी तरीके से की जाएगी।
जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मौजूद ब्लॉक व ग्राम संसाधन व्यक्ति।
उन्होंने बताया कि एप से प्रशासक एवं सचिव की ओर से किए जा रहे कामों की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। SRP नरेंद्र जोशी ने पंचायत निर्णय एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और डीआरपी नन्द लाल शर्मा के डिजिटल इंडिया अंतर्गत मनरेगा सॉफ्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
10 जुलाई से जिलेभर में होंगे सामाजिक अंकेक्षण
सिंधी ने 10 जुलाई से जिले भर में शुरू होने वाले सामाजिक अंकेक्षण का ग्रामसभा के लिए निर्णय एप का उपयोग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बाबूलाल गर्ग ,सोहन लाल , किशना राम भादू, महावीर सिंह ओर ग्राम संसाधन व्यक्ति नरेंद्र नाथ ओर कालू राम बाना ने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए।


