श्रीडूंगरगढ टुडे 10 जुलाई 2025
क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में गांधी पार्क के पास स्टेशनरी की दुकान करने वाले गांव तोलियासर निवासी एक व्यापारी के साथ मारपीट कर रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई रात्रि करीब 9:45 बजे तोलियासर निवासी जितेंद्र राजपुरोहित अपनी दुकान बन्द करके गांव जा रहा था और रास्ते मे जेतासर गांव के बस स्टैंड पर बैरिकेट्स की वजह से उसने मोटरसाइकिल को धीरे किया तो वहां पहले से घात लगाकर बैठे मूलचंद पुत्र बद्री गुंदेचा, कर्ण पुत्र गोपाल, पवन पुत्र रामू राजपुरोहित सहित दो-तीन अन्य लोगों ने पीड़ित को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी आरोपियों ने लाठी लोहे के पाइप से मारपीट की और मोटरसाइकिल पर टंगी हुई बैंग़ को भी छीनने का प्रयास किया और पीड़ित की जेब से लगभग ₹10000 की राशि लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह को सौंपी गई है।